Wednesday 12 December 2012

गुजरात में इस बार होगा चमत्कार और कांग्रेस आएगी सत्ता में: सिंधिया

गुना/ केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्रीज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में इस बार चमत्कार होगा, क्योंकि वहां हालात वैसे नहीं हैं, जैसा कि राज्य सरकार प्रचारित करती है।

कांग्रेस के पक्ष में गुजरात में चुनाव प्रचार से दिल्ली और फिर यहां लौटने के बाद सिंधिया ने आज हवाई पट्टी पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''गुजरात प्रदेश की हालत वैसी नहीं है, जो वहां की सरकार प्रचारित करती है। जब मैं वहां चुनाव प्रचार के लिए गया, तो देखने में आया कि बिजली, स्वास्थ्य एवं महिला विकास में गुजरात बहुत पीछे है। वहां इस बार चमत्कार होगा और कांग्रेस सत्ता में आएगी''।

उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में गुजरात में वितरण हानि राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

मध्यप्रदेश में बिजली संयंत्र स्थापित करने को लेकर पूछने पर उर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश सरकारों पर निर्भर करता है कि वह कहां उर्जा संयंत्र लगाना चाहते हैं। इसके बाद ही केन्द्र उन्हें मदद करती है। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम का एक संयंत्र होशंगाबाद में लगने जा रहा है।

उन्होने कहा कि ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में 62 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन के विरूद्ध 56 हजार मेगावाट का लक्ष्य प्राप्त किया गया, जबकि बारहवीं योजनाकाल में यह लक्ष्य 90 हजार मेगावाट है।

खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश :एफडीआई: को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सिंधिया ने कहा कि संसद में इसे लेकर संप्रग सरकार की हुई जीत उदार विचारधारा के पक्ष में है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 02:33 Kategori: