Wednesday 12 December 2012

अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल से मिले

भोपाल/ पेंशन घोटाले के मुख्य आरोपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति देने और जैन आयोग की जांच रिपोर्ट राज्यपाल को भेजने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने एक ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल श्री रामनरेश यादव को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि घोटालो से घिरे श्री विजयवर्गीय के विरूद्ध कदाचरण के इतने गंभीर आरोपों के बाद उन्हें एक मिनिट भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह के नेतृत्व में मिले कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में राज्य सरकार पर पेंशन घोटाले पर जैन आयोग की जांच रिपोर्ट को दबाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार को 15 सितम्बर, 2012 के जंाच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 

विधवाओं की पेंशन से जुड़े इतने संवेदनशील मुद्दे पर सरकार ने डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी न तो कोई कार्यवाही की है, न ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मात्र तीन दिन शेष बचे है में, आयोग की रिपोर्ट पेश करने की उसकी कोई मंशा है। ज्ञापन में राज्यपाल महोदय से वे सरकार से जैन आयोग की जंाच रिपोर्ट तलब कर इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कर्यवाही किए जाने का अनुरोध किया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि श्री कैलाश विजयवर्गीय सिर्फ पेंशन घोटाले के ही आरोपी नहीं है बल्कि वे सिंहस्थ घोटाले, सुगनी देवी भूमि घोटाले के साथ ही हाल ही में उनके अधीनस्थ उद्यानिकी विभाग में किसानों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई सिंचाई योजना में उजागर हुए घोटाले के भी वे आरोपी है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक ओर अण्णा हजारे को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के विरोध में उनके आंदोलन को समर्थन देते है, वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट मंत्रियों के घोटालों को संरक्षण प्रदान करते हैं। यहीं कारण है कि आगामी सिंहस्थ में फिर से कैलाश विजयवर्गीय को प्रभारी बनाकर उन्हें घोटाले करने का एक और अवसर दिया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कांग्रेस विधायकों के साथ राज्यपाल महोदय को सौंपे गए ज्ञापन में अनुरोध किया है कि भ्रष्ट और घोटालेबाज मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ हुई पेंशन घोटाले जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर अभियोजन चलाया जाए ताकि प्रदेश की लाखों विधवाओं के साथ ही इंदौर की विधवाओं को न्याय मिल सके।

प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रतिपक्ष श्री चौधनी राकेश सिंह, मुख्य सचेतक श्री एन.पी. प्रजापति, डॉ. कल्पना परूलेकर, के.पी. सिंह, डॉ. गोविन्द सिंह, बिसाहुलाल सिंह, बाला बच्चन, प्रियवृत सिंह, विक्रम सिंह नाती राजा, आरिफ अकील, रामनिवास रावत, श्रीमती साधना स्थापक, अरूणोदय चौबे, विश्वेश्वर भगत, प्रद्युम्न सिंह, विजेन्द्र सिंह मालाहेड़ा, सुरेश चौधरी, श्रीमती सुलोचना रावत, लखन घनघोरिया, मैर सिंह चौधरी, यादवेन्द्र सिंह, नारायण पट्टा, प्राचीलाल मेड़ा, रामलाल मालवीय, हेमराज कलपोनी, निशिथ पटेल, आदि विधायक सम्मिलित थे।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 02:35 Kategori: