Tuesday 25 December 2012

छठी बार वीरभद्र सिंह ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

शिमला/ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. वह रिकॉर्ड छठी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं.


हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल उर्मिला सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई. वह 16 वर्ष से अधिक समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं.

वीरभद्र (78) ने हजारों समर्थकों की मौजूदगी में सुबह 10.40 बजे हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.

उन्होंने सबसे पहले आठ अप्रैल, 1983 को पदभार सम्भाला था. उन्होंने ठाकुर राम लाल का स्थान लिया था. वीरभद्र का ताल्लुक पूर्व शाही राज्य रामपुर बुशहर से है. वह 28 वर्ष की उम्र में राजनीति में दाखिल हुए थे.

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 00:42 Kategori: