Saturday 22 December 2012

निर्दोष शर्मा का उत्साह बढ़ाने पहुंचे पंकज डोगरा

जम्मू-कश्मीर/कठुआ/ ईंटों के मनमाने रेट पर अंकुश लगाने की मांग और जिले के विकास से जुड़े लंबित मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस नेता निर्दोष शर्मा के नेतृत्व में युवाओं की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। भूख हड़ताल पर बैठे निर्दोष शर्मा का उत्साह बढ़ाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डोगरा, सोहन लाल शर्मा भी शुक्रवार धरना स्थल पर पहुंचे।

डीसी ऑफिस के मुख्य गेट के सामने कॉलेज रोड पर धरने पर बैठे युवा नेताओं ने उक्त मांगों को लेकर 10 हजार स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर से समर्थन जुटाने का लक्ष्य भी पूरा कर लिया है।

धरना स्थल पर पहुंचे पंकज डोगरा ने कहा कि शहर के विकास और र्इंट भट्ठा मालिकों द्वारा रेट को लेकर की जा रही मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए निर्दोष शर्मा द्वारा शुरू की गई मुहिम को भारी जन समर्थन मिला है। लेकिन दुख की बात है कि प्रशासन ने अभी तक उनकी मांग पर कोई गौर करने के लिए राजी नहीं है। ऐसा लगता है कि प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। दस हजार लोगों ने समर्थन कर साबित कर दिया है कि वो विकास चाहते हैं,लेकिन प्रशासन गौर नहीं कर रहा है। 

विकास से जुडे़ ज्वलंत मुद्दों में शहर में 9 साल से खुले केंद्रीय विद्यालय को आज तक अपनी इमारत नसीब नहीं हुई है। इसके अलावा रावी में अवैध खनन का सिलसिला अभी तक बंद नहीं हो पा रहा है। बिलावर, बनी और बसोहली के लोग एक साल से नये पहाड़ी जिले की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी बीच जिला में युवाओं के लिए कोई विशेष भर्ती नहीं की जा रही हैं। 

जिसके चलते जहां के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इंडोर स्टेडियम का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है। युवा नेताओं ने उक्त मांग को लेकर प्रयास शुरू किए हैं। लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया। डोगरा ने कहा कि जनहित मुद्दा चाहे उनकी पार्टी का ही क्यों न हो,उसके लिए वो पीछे नहंी हटेंगे। जिसे वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी मिलकर उठाएंगे। भूख हड़ताल पर केवल शर्मा, अश्विनी शर्मा के अलावा समर्थन करने वालों में अनिल भारद्वाज भी शामिल है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 07:33 Kategori: