Saturday 22 December 2012

कांग्रेस नेतृत्व ने किरणकुमार रेड्डी को किया दिल्ली तलब

हैदराबाद/  कांग्रेस के संभावित नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री एन किरणकुमार रेड्डी शनिवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली तलब किया था.


रेड्डी ने दिल्ली रवाना होने से पहले शनिवार के अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए. राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन व राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं. उनके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व अन्य शीर्ष नेताओं से अलग-अलग मुलाकात करने की उम्मीद है.

एक सप्ताह में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे राज्यपाल के सोनिया व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे व अन्य नेताओं को राज्य के ताजा राजनीतिक हालात से अवगत कराने की संभावना है. राज्य के शीर्ष नेतृत्व की दिल्ली यात्रा को इस दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि राज्यपाल ने राज्य सरकार की उस फाइल को लौटा दिया था, जिसमें वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री धर्मना प्रसाद राव की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा की गई है.

राज्यपाल ने कैबिनेट को सलाह दी थी कि वह इस मुद्दे पर दोबारा विचार करे और इस पर कानूनी सलाह मांगी थी. उनके इस फैसले से राज्य सरकार की किरकिरी हुई. सीबीआई ने सरकार से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में आरोपी मंत्री से पूछताछ की इजाजत मांगी थी लेकिन कैबिनेट ने एक अध्यादेश पारित कर उसे ऐसा करने से रोक दिया.

इसके लिए मुख्यमंत्री की कैबिनेट में मौजूद उनके आलोचकों ने खूब आलोचना की थी. कांग्रेस नेतृत्व द्वारा रेड्डी को तलब किया जाना इस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि केंद्र सरकार 28 दिसम्बर को तेलंगाना मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक करने वाली है.

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 03:37 Kategori: