Monday 24 December 2012

सोनिया, राहुल ने प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात, शीघ्र कार्रवाई का दिया भरोसा

नई दिल्ली/ दिल्ली में 23 वर्षीय एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ प्रदर्शन के जोर पकड़ने पर रविवार को कांग्रेस ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की और समझा जा रहा है कि राहुल गांधी ने युवकों के इस समूह से कहा कि भावनाओं से फैसले नहीं होते, ये तार्किक तरीके से किये जाते हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने प्रदर्शनकारियों के एक समूह से अपने 10 जनपथ स्थित आवास पर डेढ़ घंटे से अधिक समय तक मुलाकात की. इस दौरान गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह और कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी भी मौजूद थीं.

सिंह ने कहा कि सात लोगों के समूह ने अपनी मांग रखी. हमनें उनके सुझाव भी लिख लिए और उन्हें सरकार की ओर से अभी तक उठाये गए कदमों के बारे में बताया. हमने कहा कि शांति बनाये रखने की जरूरत है और सरकार सभी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.

फैसला तार्किक तरीके से होना चाहिए


सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान राहुल ने युवकों के समूह से कहा कि वह उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं और स्वीकार करते हैं कि यह मुद्दा बहुत भावनात्मक है.

सूत्रों के मुताबिक राहुल ने कहा कि फैसला तार्किक तरीके से होना चाहिए. फैसला महज भावनाओं से नहीं हो सकता.

राहुल ने यह भी कहा कि युवाओं को तार्किक सुझाव देना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और इन अपराधों को अंजाम देने वालों को बहुत कम समय के अंदर सजा मिल सके.

समझा जा रहा है कि सोनिया ने प्रदर्शनकारियों की इस दलील से सहमति जताई कि महिलाओं में सुरक्षा की भावना लाने के लिए काफी कुछ किये जाने की जरूरत है और इस घटना ने उनके बीच खौफ पैदा कर दिया है.

साथ ही, उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि इस मामले की त्वरित सुनवाई के लिए हर कदम उठाये जाएंगे ताकि इस घटना को अंजाम देने वालों को सजा मिल सके.

युवकों ने जब उनसे कहा कि पुलिस बल को संवेदनशील बनाने की फौरन आवश्यकता है, इस पर सोनिया ने सकरात्मक जवाब दिया.

कानून में संशोधन की जरूरत


युवकों ने बलात्कार के मामलों और महिलाओं के खिलाफ अन्य घटनाओं से निपटने के लिए सख्त कानून की मांग की जिसपर राहुल गांधी ने उनसे कहा कि इस बारे में दो राय नहीं है और इस वक्त कानून में संशोधन करने की दरकार है.

प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह शनिवार मध्य रात्रि तक 10 जनपथ के बाहर खड़ा रहा. सोनिया प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए अपने आवास से बाहर निकली थी.

वह प्रदर्शनकारियों के बीच जमीन पर बैठी और उनसे करीब 20 मिनट तक बात की. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा था कि वह सुबह में उनके प्रतिनिधिमंडल से मिलना चाहती हैं, इसी संदर्भ में रविवार की मुलाकात हुई.

उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ हूं...और न्याय होगा.

सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध का मुकाबला करने के लिए 12-13 सुझाव दिये.

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की सुनवाई त्वरित अदालतों में होगी. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि वे चाहते हैं कि आरोपी अपनी बेगुनाही साबित करे, न कि पीड़िता उनके अपराध साबित करे.

मंत्री ने बताया कि हमने प्रदर्शनकारियों से अपील की है. मांगें पूरी की जा रही है. हम उनकी मांगों पर कार्रवाई कर रहे हैं.

नयी दिल्ली में धारा 144 लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि कुछ दुर्भाग्यपूर्ण चीजें शनिवार को हुई. कई युवक घायल हो गए. हम नहीं चाहते थे कि ऐसा हो. युवकों को इससे बचाने के लिए हमने यह कदम उठाने का फैसला किया.

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 04:26 Kategori: