Saturday 29 December 2012

पार्टी की जिम्मेदारियों को पूरा करुंगा : सिंधिया

बीना (म.प्र)/  केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां कहा कि कांग्रेस उच्चकमान जो भी जिम्मेदारी देगा, वह उसे पूरा करेंगे। सिंधिया ने यहां पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के विश्व के सर्वाधिक वोल्टेज स्तर 1200 केवी के अल्ट्रा हाई वोल्टेज एवं उपकेन्द्र के लोकार्पण समारोह के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उच्चकमान उनको जो भी जिम्मेदारी देगा उसे वह पूरा करेंगे। उनसे पूछा गया था कि मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव में क्या वे कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे।


प्रदेश कांग्रेस में किसी प्रकार की गुटबाजी से इंकार करते हुए सिंधिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट हैं और सभी 2013 में होने वाले विधान सभा में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जी जान लगा देंगे। सागर में कल आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में उनके भाग नहीं लेने के संबंध में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक आयोजित की है और इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्रियों को शामिल होना है जिसके चलते वे कांग्रेस सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को श्रद्धेय बताते हुए कहा कि उनका साथ हमेशा रहेगा।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 02:03 Kategori: