Saturday 29 December 2012

रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटी कांग्रेस

जम्मू/  राज्य में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव से पहले प्रभावी किए जाने वाले संविधान के 73वें संशोधन के प्रावधानों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार छह जनवरी को मुख्यमंत्री के लंदन से लौटने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज यह रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।

मुख्यमंत्री इन दिनों लंदन में क्रिसमिस की छुट्टियां मना रहे हैं। इसके बाद रिपोर्ट पर सरकार की समन्वय समिति की बैठक होगी।

इसी बीच, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रिपोर्ट तैयार करने में जुटे कांग्रेस के नेता जीए मीर व रवींद्र शर्मा से बुधवार सुबह भी विचार विमर्श किया। इससे पूर्व रिपोर्ट को लेकर मंगलवार को भी उनकी बैठक हुई थी। सोज बुधवार शाम को अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि वीरवार को सोज को श्रीनगर जाना था, लेकिन कोई जरूरी काम की वजह से उन्हें दिल्ली जाना पड़ा। इससे पहले उन्होंने ऊधमपुर में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की रिपोर्ट में महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्गो के लिए 33 फीसद आरक्षण के साथ जल्द ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव करवाना मुख्य मुद्दा होगा। इसके साथ पंचायती राज को जमीनी सतह पर मजबूत करने के लिए अन्य कई सुझाव भी शामिल हैं।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 02:02 Kategori: