Sunday 30 December 2012

स्थापना दिवस : कांग्रेस के योगदान पर चर्चा


उत्तर प्रदेश /ज्ञानपुर/भदोही/  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 127वां स्थापना दिवस शुक्रवार को जिला कार्यालय ज्ञानपुर में मनाया गया।


इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कांग्रेस की स्थापना के उद्देश्य व उसके कार्यो पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे जिला महासचिव सुरेशचंद उपाध्याय ने पार्टी के सिद्धांतों व नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस समय देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था और अंग्रेज देशवासियों पर अत्याचार कर रहे थे उस समय देश के क्रांतिकारियों ने जो बहादुरी दिखाई उसी से आजादी होसिल हो सकी। जगदीश पासी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्थापना 1885 में हुई जिसके नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने में संकोच नहीं किया। इस मौके पर हरिश्चंद दुबे, जान मोहम्मद, शशिकुमार पांडेय, सगीर हसन खां, राजेश पांडेय, मुख्तार आलम, पुष्पा गौड़, श्रीधर मिश्र, रामगोपाल, प्रदीप रावत, विद्याकांत तिवारी, आनंद उपाध्याय, डॉ. खेलाड़ी समेत कई थे।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 08:16 Kategori: