Tuesday 4 December 2012

गुजरात चुनावी घोषणा-पत्र, अपना घर योजना पर दिया जोर

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा—पत्र जारी कर दिया है। घोषणा-पत्र जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाड़िया, शंकरसिंह वाघेला के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता एपस्थित थे। घोषणा—पत्र में 'अपना घर' योजना पर जोर दिया गया है। घोषणा—पत्र के प्रमुख मुद्दे इस प्रकार हैं—

6 महीने में 10 लाख किसानों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे

  • 'अपना घर' योजना को प्राथमिकता
  1. छठे वेतन आयोग को लागू करेंगे
  2. पाठ्यपुस्तकों के भाव कम करेंगे
  3. निर्धारित समय में काम पूरा करने का कानून
  4. कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को लेपटॉप देंगे
  5. शहरी गरीबों को कम कीमत पर घर मिलेगा
  6. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सेवा
  7. खेती और किसानों के लिए एक्सपोर्ट झोन खड़े किए जाएंगे
  8. आरटीआई एक्ट पर पूरा अमल होगा
  9. सचिवालय का दरवाजा तमाम लोगों के खुला रहेगा
  10. किसानों को 8 नहीं 14 घंटे बिजली मिलेगी
  11. बिजली में 50 युनिट की राहत दी जाएगी
  12. डीजल पर सबसिडी दी जाएगी
  13. पेट्रोल—डीजल पर से वेट घटाएंगे
  14. विद्या सहायकों और शिक्षकों को पूरा वेतन मिलेगा, नई भर्ती करेंगे
  15. ब्याजमुक्त एजुकेशन लोन की योजना लाएंगे
  16. सरकारी नौकरियों की आयु सीमा 35 वर्ष तक होगी
  17. एक लाख सरकारी नौकरियों के अवसर पैदा करेंगे
  18. पांच वर्षों में शिक्षितों के लिए 10 लाख नौकरियां
  19. 60 हजार से अधिक बंद इंडस्ट्रीज पुन: शुरू करेंगे
  20. कानून और व्यवस्था नियंत्रित करेंगे
  21. पिछड़े इलाकों में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार
  22. दरिया के किनारे मछुआरा पोर्ट और हाउसिंग स्कीम लागू की जाएगी।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 05:53 Kategori: