
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल और मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया ने कांग्रेसजनों को इस जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर सईद अहमद सुरूर, आशासिंह राजपूत, तोसीफ खान, पार्थसारथी दुबे, नंदिनी सिंह, शाहजहां खान, सैफ अनस खान, शकीला खान तथा कुंदन पंजाबी सहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यूपीए की इस शानदार जीत पर कांग्रेसजनों ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह को बधाई दी।