Wednesday 9 January 2013

कांग्रेस ने आसाराम बापू की कड़ी आलोचना की


नई दिल्ली/ कांग्रेस ने आज दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की पीड़ित लड़की के खिलाफ और बाद में मीडिया के खिलाफ आध्यात्मिक गुरू आसाराम बापू की विवादास्पद टिप्पणियों के लिए उनकी कड़ी आलोचना की और कहा कि यह 'बीमार और अस्वस्थ दिमाग' को दर्शाता है ।


कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश इस बर्बर घटना को लेकर उग्र है इस तरह के तथाकथित आध्यात्मिक नेता इस तरह का बयान देकर समस्या को और भड़का रहे हैं ।

चाको ने छत्तीसगढ के गृह मंत्री ननकी राम कंवर के इस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध इसलिये हो रहे हैं क्योंकि उनके ग्रह नक्षत्र खराब चल रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह दुभाग्यपूर्ण है कि लोग इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं ।

एक अन्य सवाल के जवाब में चाको ने कहा कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के मामलों की सुनवाई के लिए हर राज्य और जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट होने चाहिए और राजनीतिकों के लिए विशेष प्रावधान किये जाने की कोई जरूरत नहीं है । उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनीतिक इस तरह के अपराध में शामिल है तो उनकी भी सुनवाई इन फास्ट ट्रैक अदालतों में होनी चाहिए ।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 03:21 Kategori: