Wednesday 9 January 2013

आम चुनाव से काफी पहले उम्मीदवार तय करेगी कांग्रेस


लखनऊ/ आमतौर पर चुनावों के एकदम करीब अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने वाली उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब बदली रणनीति के तहत अपनी प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तर्ज पर चुनाव से कम से कम एक साल पहले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी, जिससे की उम्मीदवारों को अपने चुनावी क्षेत्र के हर कोने में जाकर प्रचार करने का भरपूर समय मिल सके।


उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की इतिहास रहा है कि पार्टी ने आमतौर पर चाहे लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा हमेशा चुनाव से ऐन वक्त पहले ही उम्मीदवारों की सूची जारी की है। लेकिन 2014 में निर्धारित लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी अपने इस चलन में बदलाव करेगी। कांग्रेस नेतृत्व आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में हर हाल में उसी तरह करिश्माई प्रदर्शन दोहराना चाहती है जो उसने 2009 के लोकसभा चुनाव में करके सबको चौंका दिया था।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी बीते विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद निर्णय लिया है। पार्टी सपा और बसपा के चुनाव पूर्व उम्मीदवार घोषित करने के सफल फॉर्मुला से प्रभावित है। उसे लगता है कि ये फॉर्मूला अपनाकर उसे भी सफलता मिल सकती है।

कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस भी इस बार लोकसभा चुनाव से पहले अपने प्रत्याशियों के नाम जारी कर देगी। अगर उम्मीदवारों को एक साल का समय मिलेगा तो वे अपने क्षेत्र के हर गांव और गली तर प्रचार कर सकेंगे। साथ ही प्रचार में उनका खर्च कम लगेगा।

सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा उम्मीदवारों के चयन के लिए राज्य में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जिनकी रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। ये पर्यवेक्षक अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि हम सपा और बसपा की तरह चुनाव से एक साल पहले प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सपा अब तक अपने 55 उम्मीदवारों और बसपा करीब बीस उम्मीदवारों के नाम सामने ला चुकी है। घोषित उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अभी से काम भी करना शुरू कर दिया है।

पिछले दिनों लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन में दिग्विजय ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा था कि 2004 लोकसभा चुनाव से लगातार हर चुनाव में हमारा मत प्रतिशत बढ़ा है। कार्यकर्ता 2014 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अभी से जुट जाएं और कांग्रेसनीत केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का जनता के बीच प्रचार प्रसार करें।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने आईएएनएस से कहा कि कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को चुस्त दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि संगठन में जिला एवं ब्लाक इकाइयों के पुनर्गठन का काम जारी है जो इसी महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

खत्री ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी नए संगठन के साथ पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी। उम्मीद करते हैं कि उम्मीदवारों के नाम पहले से घोषित होने से पार्टी को चुनाव में जरूर लाभ मिलेगा।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 03:20 Kategori: