Wednesday 9 January 2013

एलओसी पर दरिंदगी को लेकर सत्तापक्ष सक्रिय


नई दिल्ली/ सैनिकों की बर्बरता से की गई हत्या देश में भावनात्मक उबाल न पैदा कर दे और पूरे मसले को कहीं सियासी रंग न दे दिया जाए, सत्तापक्ष की ये बड़ी चिंता है. इसके मद्देनजर मंगलवार देर शाम यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दस जनपथ पर विशेष बैठक बुलाई.


इस बैठक में सोनिया गांधी और उनके राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के अलावा रक्षा मंत्री एके एंटनी, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद थे. सभी से कहा गया कि अपने-अपने स्तरों पर इस घटना के असर से संजीदगी से निपटने के लिए तैयार रहें.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मसले पर सेनाध्यक्ष और दूसरे संबद्ध अफसरों से बातचीत का ब्योरा दिया और बताया कि उन्होंने घटना पर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को भी दी है.

बैठक में यह भी तय हुआ कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान के साथ इस मसले को उठाएंगे और सरकार की नाराजगी जाहिर करेंगे. रक्षा मंत्री ने बताया कि एलओसी पर सेना के अलावा बीएसएफ की चौकसी और तेज कर दी गई है.

भारत-पाक क्रिकेट और दोनों देशों के रिश्तों को प्रगाढ़ करने के तमाम दूसरे प्रयास हाल के दिनो में हुए हैं लेकिन मौजूदा घटना ने विास बहाली के कदमों को जैसे पीछे धकेलने का काम किया है. सरकार और कांग्रेस का आला नेतृत्व इस घटना के असर को लेकर सजग है और मसले पर बुधवार को भी एक अहम बैठक बुलाए जाने की संभावना है.

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 03:17 Kategori: