
कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष निहार राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में वरीय नेता प्रभात महापात्र, दिलीप महापात्र, बीरेन सेनापति, रमेश बल, प्रभाती मिश्र, उमेश सरन, पुष्पा लेंका, सुशील किंडो, भीम महतो, सुनील पटनायक,बादल श्रीचंदन, रश्मि पाढी, प्रकाश पासवान, गोवर्द्धन कुशल, श्रीनारायण, तरुण कुशल, प्रफुल्ल सुन्यानी, रमेश महंती आदि मुख्य रूप से शामिल होकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा राउरकेला में नगरपालिका द्वारा आम जनता को मौलिक सुविधा मुहैया कराने के बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के मामले को जनता के समक्ष ले जाने के लिए यह आंदोलन किए जाने की जानकारी पार्टी की ओर से दी गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विकास के नाम पर अनुदान का बंदरबांट हो रहा है। गरीबों के हक के चावल को हड़़पा जा रहा है। राउरकेला को नगर निगम का दर्जा दिलाने में विफलता की तीखी आलोचन पार्टी नेताओं ने करते हुए 28 जनवरी के पूर्वाह्नं नगरपालिका घेराव को सफल बनाने सभी से सहयोग की कामना की गई।