भोपाल/ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयानों के विरोध में युवा कांग्रेस ने सोमवार को दोनों नेताओं के पुतले जलाए।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने भागवत को सलाह दी है कि पति-पत्नी के रिश्तों के संबंध में उनका कोई व्यावहारिक अनुभव नहीं है, इसलिए वे इस रिश्ते की महानता का अवमूल्यन करने की चेष्टा न करें और अपना बयान वापस लें।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भगवत को रूढ़ीवादी मानसिकता का प्रवक्ता बताते हुए कहा कि भागवत उन ताकतों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो स्त्री विरोधी और प्रगतिशील समाज की आलोचक हैं।