Tuesday 8 January 2013

पटियाला में कई नई ट्रेनें चलेंगी व कई रेलवे स्टेशन होंगे अपग्रेड


पंजाब /पटियाला/ जिले में जल्द ही कई नई ट्रेनें चलेंगी तथा कई रेलगाडिय़ां नाभा-पटियाला रुकेंगी। इसके अतिरिक्त जिले के कई रेलवे स्टेशन भी अपग्रेड किए जाएंगे। विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर की अध्यक्षता में जिले के कांग्रेसी विधायकों व नेताओं का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल रेलमंत्री पवन बांसल को दिल्ली में मिलेगा।


परनीत कौर ने जहां पटियाला से माता वैष्णो देवी को ट्रेन चलाने की मांग की वहीं पटियाला, राजपुरा, नाभा, समाना, डेरा बस्सी के लिए 3 नई रेलगाडिय़ां चलाने की मांग की तथा शताब्दी एक्सप्रैस को पटियाला तथा राजपुरा में रुकना यकीनी बनाने की मांग की। इनके साथ गए राजपुरा के विधायक हरदयाल सिंह कंबोज ने राजपुरा रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने व वहां हर गाड़ी का रुकना यकीनी बनाने के लिए मांग पत्र दिया। डेरा बस्सी, समाना, नाभा के रेलवे स्टेशनों संबंधी परनीत कौर ने काफी लंबी बातचीत केन्द्रीय रेल मंत्री के साथ की।

हरदयाल कंबोज व के.के. शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने परनीत कौर की अध्यक्षता में गए कांग्रेसी डैपुटेशन को विश्वास दिलाया है कि जल्द ही जिला पटियाला के रेलवे के साथ संबंधित समूची मांगें स्वीकार करके उनको लागू कर दिया जाएगा। परनीत कौर की अध्यक्षता में जिले के कांग्रेसियों ने पहली बार उत्तर भारत से रेल मंत्री बने पवन बांसल को सम्मानित भी किया।

इस मौके पर नाभा के विधायक साधू सिंह धर्मसोत, हरदयाल सिंह कंबोज, पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर, पटियाला शहर से इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन के.के. शर्मा, ब्लाक प्रधान के.के. मल्होत्रा, अनिल मंगला, राजपुरा के ब्लाक प्रधान नरिन्द्र शास्त्री, जिला कांग्रेस के महासचिव नरिन्द्र बातिश लंग आदि उपस्थित थे।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 05:43 Kategori: