नई दिल्ली/ कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, "जिस तरह से उन्होंने हमारे सैनिकों का सिर धड़ से अलग किया है, वह क्रूर और बर्बर है। हम अपने पड़ोसी के साथ अच्छा रिश्ता चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान शांतिपूर्ण रिश्ता चाहता है, इस पर संदेह है।"
अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के धर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।
भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तानी सैनिक मंगलवार को घने कोहरे का लाभ उठाकर जम्मू एवं कश्मीर की सीमा में घुस आए और उन्होंने दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी और एक अन्य सैनिक को घायल कर दिया।