Saturday 5 January 2013

रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा मास्टर प्लान : बाली


शिमला/ प्रदेश कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में कसरत करना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सरकार बेरोजगारी मिटाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने जा रही है। उक्त मसले पर प्रदेशभर में बेराजगार यात्रा निकालने वाले परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने बताया कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है और कांग्रेस अपने घोषणा के तहत जल्द ही इस दिशा में सार्थक पग उठाएगी।


जीएस बाली ने बताया कि इसके तहत वह अन्य विभागों के मंत्री व सरकार से भी बात करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करेगी ताकि घर-द्वार पर ही लोगों को रोजगार मिल सके। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के तहत बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने की भी बात कही है।

8 लाख के करीब बेरोजगार


हिमाचल में करीब 8 लाख बेरोजगार हैं और यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। देखा जाए तो विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस हमेशा पूर्व भाजपा सरकार पर उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार सुनिश्चित न करने का आरोप लगाती रही। ऐसे में अब जब कांग्रेस प्रदेश में सत्तारूढ़ हो चुकी है तो यहां बेरोजगार को भी सरकार से काफी उम्मीदें हैं।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 06:59 Kategori: