
अहमदाबाद। गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोठवाडिया ने राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना वानर से की है। गौरतलब है कि मोदी को गुजरात का शेर बताया जाता रहा है।
गुजरात में कांग्रेस का चेहरा बन चुके अर्जुन मोठवाडिया ने मोदी का नाम लिए बिना कहा कि मोदी कुत्ता भोंकता है, उसी तरह प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह का नाम लेते रहते हैं।
ऐसे लोग प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते रहते हैं। इतना कहने के बाद मोठवाडिया ने मनमोहनसिंह की तुलना शेर से की और कहा कि बंदर झाड पर बैठकर शेर को ललकारते रहते हैं। उन्हें इस बात कापता नहीं होता कि बंदर कभी भी शेर नहीं बन सकता। मोठवाडिया ने जूनागढ की एक सभा में भी मोदी के लिए इसी भाषा का प्रयोग किया था।
मोठवाडिया यहीं नहीं रूके। उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा झूठ बोलने का नोबल पुरस्कार नरेंद्र मोदी को ही मिलना चाहिए। मोदी ने करोड़ों रुपए के पैकेज की घोषणा तो कर दी परंतु के बजट में उसका नामोनिशान नहीं है।