Tuesday 15 January 2013

2014 में नरेंद्र मोदी की चुनौती को कांग्रेस ने किया खारिज


नई दिल्ली/ कांग्रेस ने इस बात को खारिज किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी आने वाले लोकसभा चुनाव में संप्रग के लिए चुनौती हो सकते हैं. संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या नरेंद्र मोदी संप्रग के केन्द्र में तीसरी बार सत्ता में आने के रास्ते में बाधा हैं, पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने व्यंगात्मक लहजे में कहा, 'वही नरेंद्र, जो गुजरात के मुख्यमंत्री हैं.'


अल्वी ने मोदी के गुजरात में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने को कोई खास तवज्जो न न देने का प्रयास करते हुए कहा, 'गुजरात देश के 28 राज्यों में से एक है. कांग्रेस ने भी दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनायी है. इसमें कुछ अजूबा नहीं है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या जयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर में चर्चा में मोदी एक प्रमुख मुद्दा होंगे कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के बारे में चर्चा करने का सवाल नहीं है. हम देश के समक्ष समस्याओं पर चर्चा करेंगे. आम आदमी और गरीब की समस्या पर चर्चा करेंगे.

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अगले लोकसभा चुनाव में मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को उतारा जायेगा, अल्वी ने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं. वह देश के नेता है. पार्टी उनके और सोनिया गांधी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाना चाहती है.'


ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 06:02 Kategori: