Wednesday 23 January 2013

गुजरात में कांग्रेस विधायक दल के नेता का चयन करेंगी सोनिया गांधी


गुजरात/ गुजरात के कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया कि राज्य कांग्रेस विधायक दल के नये नेता के नाम पर फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.

राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की मंगलवार को पहली बैठक हुई.

पार्टी की केंद्रीय पर्यवेक्षक और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और राज्य में पार्टी के प्रभारी मोहन प्रकाश की मौजूदगी में राज्य विधानसभा में बैठक हुई. बैठक के दौरान सभी नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने प्रस्ताव पारित कर नये नेता के चुनाव के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत किया.
  
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बैठक के बाद कहा, ''गुजरात में कांग्रेस विधायक दल के नये नेता के बारे में फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कुछ दिनों में करेंगी''. गुजरात में विपक्ष के नेता के चयन को लेकर कांग्रेस विचित्र स्थिति का सामना कर रही है.

दरअसल पिछली विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता रहे शक्तिसिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष अजरुन मोधवाडिया दोनों ही चुनाव हार चुके हैं. इस पद के दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला, वरिष्ठ नेता विट्ठल रडाडिया और सातवीं बार विधायक चुने गये मोहन सिंह राठवा हैं.

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 07:43 Kategori: