Thursday 30 January 2014

वोटिंग से होगा लोकसभा प्रत्याशियों का चुनाव

जयपुर। राजस्थान में वोटिंग के बाद ही कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों का चुनाव करेगी। पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनाई गई स्क्रीनिंग की प्रक्रिया सफल नहीं रही, इसलिए उसे नहीं अपनाया जाएगा।

अब सीधी चयन प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिससे जनता का चेहरा ही सामने आए और वो ही चुनाव लड़े।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बुधवार को जयपुर में हुए पंचायतीराज व नगरीय निकाय के दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान ये घोषणा की।

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में सभी पंचायत प्रतिनिधियों और नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से सीध संवाद किया जाएगा।

उन्होंने बीकानेर और झुंझुनूं का नाम लेते हुए कहा कि प्रत्याशियों के नाम पर क्षेत्र के जिलाध्यक्ष व कार्यकारिणी पुराने नेता, सरपंच, जिला प्रमुख से वोटिंग कराई जाएगी।

जिस प्रत्याशी के पक्ष में सबसे ज्यादा वोट होंगे, वही क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा। पायलट ने कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है।

उन्होंने पांच साल के लिए कोई कार्य योजना तैयार नहीं की है। इससे लगता है सरकार सिर्फ� लोकसभा चुनाव तक काम करना चाह रही है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 02:41 Kategori: