Thursday 30 January 2014

केजरीवाल से कांग्रेस विधायक नाराज

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सरकार का एक माह पूरे होने के बाद प्रेस से बात कर रहे मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को उस समय अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एक कांग्रेस विधायक ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया।

ओखला से कांग्रेस के विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने कहा कि केजरीवाल ने न सिर्फ ओखला बल्कि दिल्ली की पूरी जनता से छल, कपट किया है, लोगों को धोखा दिया है।
उन्होंने ओखला की गलियों में हैंडबिल बांटकर वादा किया था कि वे बाटला हाउस एनकाउंटर मामले की जांच करवाएंगे, लेकिन अब वे जनता के साथ वादाखिलाफी कर रहे हैं।

आसिफ ने कहा कि केजरीवाल झूठे और मक्कार हैं। सदन में मैं इनके खिलाफ वोटिंग करूंगा। कांग्रेस नेतृत्व चाहे तो मुझे पार्टी से निकाल दे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आप सरकार तत्काल समर्थन वापस ले लेना चाहिए क्योंकि मुख्‍यमंत्री मुसलमानों के साथ भेदभाव कर रहे हैं।

मुख्‍यंमत्री केजरीवाल ने कहा कि बाटला हाउस मामला हमारे मैनिफेस्टो में नहीं है न ही इस मामले में मैंने कुछ कहा था। चूंकि इस मामले में अदालत का फैसला आ चुका है, इसलिए हमें कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

दूसरी ओर सिख दंगों के मामले में केजरीवाल ने कहा कि इस मामले की एसआईटी जांच इसलिए होनी चाहिए क्यों‍कि इसमें एक नहीं कई मामले हैं। 84 दंगों के कई मामले हैं, जिनको बंद किया जा चुका है। कई मामलों में कोर्ट तक चार्जशीट ही नहीं पहुंची।


ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 02:44 Kategori: