Friday, 30 November 2012

स्वाभिमान दिवस के रूप में मनेगा सोनिया गांधी का जन्म दिवस

भोपाल। 9 दिसम्बर को अ.भा. कांग्रेस कमेटी एवं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का जन्म दिवस है। कांग्रेस ने श्रीमती गांधी के जन्म दिवस को   ‘आम जन स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में पार्टी की निगरानी समिति के जिला एवं ब्लाक चेयरमैनों और निगरानी समिति के जिला प्रभारियों को तैयारियों के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देश प्रसारित किये जा चुके हैं।

निगरानी समिति के प्रदेश प्रभारी कैप्टन जयपालसिंह ने बताया है कि सोनियाजी के जन्म दिवस पर केंद्र सरकार की 16 ध्वजवाहिनी योजनाओं की जानकारी प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा जन-जन तक पहुंचाने और उनके लाभ उठाने के लिये लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित होंगे। उल्लेखनीय है कि श्रीमती गांधी इन 16 योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दे रही हैं। वे अपने स्तर पर भी इनके क्रियान्वयन की समीक्षा करती है। 

निगरानी समिति के प्रदेश प्रभारी ने जानकारी दी है कि कांगे्रस के सदस्यता अभियान के अंतर्गत आम जन स्वाभिमान दिवस पर ब्लाक स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में कांगे्रस के सदस्य बनाने का अभियान भी जिला एवं ब्लाक चेयरमैनों के मार्गदर्शन में चलाया जाएगा।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 00:02 Kategori: